Breaking News

ऐस्किमो जनजाति (Aeskimo janajati) GK Quiz in Hindi.

Q.1 ऐस्किमो जनजाति की शिकार पद्धति को क्या कहते हैं?
Ans. माउपोक 


Q.2 ऐस्कीमो जनजाति द्वारा शिकार करने में जीन भालो का  प्रयोग करते हैं उन्हें क्या कहते हैं?

Ans. हारपुन

Q.3 ऐस्किमो जनजाति की सील मछली की हड्डियाँ से बनी गाड़ी को क्या कहते हैं?

Ans. स्लेज 

Q.4 ऐस्किमो जनजाति के बर्फ की शिला से बने घरों को क्या कहते हैं?

Ans. इग्लू 



Q.5 ऐस्कीमो जनजाति द्वारा बोली जाने वाली भाषा को  क्या कहते हैं?

Ans. एलुट भाषा 

Q.6 ऐस्कीमो जनजाति के निवास क्षेत्र कौन -कौन से हैं?

Ans. एस्किमो, कनाडा व ग्रीनलैण्ड के टुण्ड्रा प्रदेश में निवास में करने वाली एक प्रमुख जनजाति हैं


एस्किमो, कनाडा व ग्रीनलैण्ड के टुण्ड्रा प्रदेश में निवास में करने वाली एक प्रमुख जनजाति हैं।  इनके निवास बर्फ की सिल्लियों को अर्द्धगोलाकार रूप में जोड़कर बानाए जाते हैं जिन्हे इग्लू कहा जाता हैं।  ये लोग मुख्य रूप से सील मछली का हारपून नामक हड्डीयों से बने भाले से शिकार करतें हैं तथा उसका मांस खाते हैं

No comments

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !