बदल जाते पुरुष सचमुच बिटिया के जन्म के बाद
बदल जाते पुरुष सचमुच बिटिया के जन्म के बाद
एक सामान्य हिंदी कविता हैं,इसमें लेखक ने एक पिता और बेटी के अनन्य प्रेम को प्रकट करने का प्रयास किया है,
लेखक- आर एस दिवराया
कहते है लौग सभी
बदल जाती है स्त्रिया शादी के बाद,
बदल जाते पुरुष सचमुच बिटिया के जन्म के बाद,
जो खोजता तर्क हर बात पर ,
घुटना टेक देता
प्यारी सी बिटीया की मुस्कान पर,
दिन भर करता है कड़ी महेनत
फिर भी होता बिटिया की
हर बात पर सहमत
सुना होगा आपने कि मर्द रोया नहीँ करते
लेकिन बिठाकर बिटिया को विदाई की डोली में पल्के भिगोयो करते,
कल का कङक पिता अब बदल गया,
क्योकिँ अब जमाना बदल गया॥
अपनी कहानी , कविता और लेख यहाँ प्रकाशित करवाने के लिए chuwaexpress@gmail.com पर सम्पर्क करे।
Post Comment
No comments
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !