Debit card online payment:- डेबिट कार्ड से ऑनलाईन पेमेँट कैसे करे?
कुछ दिन पहले हमारे एक पाठक ने मेल करके पूछा कि डेबिट कार्ड से ऑनलाईन पेमेँट कैसे करेँ!
NDTV Khabar
तो चलिए आज मैँ उनका जवाब अपने इस पोस्ट के माध्यम से दे रहा हूँ ताकि दूसरे पाठकोँ को भी कुछ मदद मिले और उनका भी ज्ञान बढ जाए। सबसे पहले आप अपने डेबिट कार्ड का प्रकार चुनेँ। ये मास्टरकार्ड, मैस्ट्रो कार्ड या विजा कार्ड हो सकता है। उसके बाद अपने संबंधित बैँक की साईट पे जाएँ एवं वहाँ कार्ड वाले सेक्शन मेँ जाकर एक पासवर्ड जेनरेट करेँ जो ऑनलाईन पेमेँट के दौरान आपसे माँगा जाएगा। ये आपकी गोपनीयता कायम रखेगा एवं आपके कार्ड को अनाधिकृत उपयोग से बचाएगा। ये पासवर्ड अलग-अलग नामोँ से जाना जाता है जैसे कि मास्टरकार्ड के लिए 3D SECURE CODE इत्यादि। अब आपको जब भी पेमेँट करना हो आप पेमेँट ऑप्शन मेँ डेबिट कार्ड चुनेँ फिर संबंधित कार्ड का नाम जैसा कि मैँने कार्ड का प्रकार बताया फिर आवश्यक जानकारियाँ जैसे कि कार्ड नंबर, कार्ड धारक के नाम, कार्ड एक्सपायरी तिथि कार्ड पे लिखा कोई गुप्त नंबर इत्यादि डालेँ। फिर नेक्स्ट पे क्लीक कर देँ। एक पेज खुलेगा जो आपको संबंधित बैँक के साईट तक ले जाएगा और आपके द्वारा दी गई सूचनाओँ को वेरीफाई करके आपको पासवर्ड पेज पे ले जाएगा। अब आपको वहाँ वो पासवर्ड डालना है जो आपने बनाया था फिर ओके कर देँ आपका पेमेँट सक्सेसफुल का संदेश आ जाएगा। ध्यान रहे अपना पासवर्ड एवं अपने कार्ड डिटेल्स की जानकारी अपने निकटतम मित्रोँ को भी ना दे
My all post
Googe sarech box

Post Comment
No comments
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !