आप भी अपनी कॉल रेट कम कर सकते जैसा की मैने ने किया है । एक ट्रिक बताई जिससे उसने बिना एक पैसा खर्च किये अपनी कॉल रेट कम करवा ली |
तरकीब यह है की आपको अपने मोबाईल से PORT लिख कर 1900 नंबर पर एक एसएमएस करना है | फिर कुछ समय इन्तजार करना है | २४ घंटे के अंदर आपके पास आपके मोबाइल सर्विस प्रोवाईडर कंपनी के प्रतिनिधि का फोन आएगा उसमे आपसे आपके मौजूदा सर्विस प्रोवाईडर को बदलने का कारण पूछा जाएगा तो आपको कारण में उन की कॉल रेट ज्यादा का हवाला दे सकते है | और आप उन्हें यह कह सकते की फला कंपनी आपसे भी कम कॉल दर लेती है | वो आपसे कॉल दर कम करने पर सहमत हो जायंगे और आपकी सर्विस चालू रखना चाहेंगे |
अभी मोबाईल कंपनियों में गलाकाट प्रतिस्पर्धा चल रही है जिसका आपको फायदा मिल सकता है |
यह ट्रिक यंहा राजस्थान में एयरटेल और Vodafone में आजमा कर देखी है काम कर जाती है | आप भी अपने क्षेत्र में आजमा सकते है |
Post Comment
No comments
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !