mobile recharge अपने मोबाइल में कैसे करें ऑनलाइन रिचार्ज
Step-1सबसे पहले साइट को ओपेन करके उसमें डीटीएच, मोबाइल, डेटा कार्ड को रिचार्ज करने का ऑप्शन चुनें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर अपना ऑपरेटर सलेक्ट करें जैसे एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया।
Step-2अपने फोन ऑपरेटर को सलेक्ट करने के बाद अपनी मेल आईडी डालें क्यों अगर आप पहली बार साइट में एकाउंट बना रहे हैं तो आपकी मेल आईडी पर साइट में लॉगइन करने का पासवर्ड आएगा जिसे आप बाद में बदल सकते हैं।
Step-3अपनी मेल आईडी लिखने के बाद आप किस सर्किल में फोन प्रयोग कर रहे हैं यानी आपका सिम कहां का है। जैसे यूपी इस्ट, दिल्ली, आंध्र प्रदेश का, अब आप नीचे दिए गए बॉक्स में एमाउंट यानी जितने का रिचार्ज कराना है उतनी राशी भर दें।
रिचार्ज करने के लिए यहाँ क्लिक करेँ
Step-4राशी भरने के बाद नीचे दिए गए प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें। प्रोसीडी ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने मेल आईडी भरने का ऑप्शन आएगा जिसमें अपनी मेल आईडी डाले और पेविद या फिर मोबिकविक वॉलेट ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5मोबिविक या फिर पे विद पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बैंक ऑप्शन आएंगे जिसमें से आप अपना बैंक कार्ड, नेट बैंकिग ऑप्शन चुज करें और पेमेंट कर दें।
अगर आपका रीचार्ज किसी तकनीकी खराबी या फिर रीचार्ज न उपलब्ध होने की वजह से नहीं होता है तो चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि आप पेमेंट मोबिवॉलेट में सेव रहेगा जिसे आप दूसरे रिचार्ज में प्रयोग कर सकते हैं।
No comments
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !