Breaking News

श्रमिक (मजदुर) कार्ड के फायदे*

सभी शिक्षक मित्रो से निवेदन है कि अपने अपने विद्यालय मे सभी छात्र छात्राओ को श्रमिक कार्ड के फायदे बताए और इनके कार्ड बनवाने को कहै अगर इनके माता-पिता के इस वर्ष के परीक्षा परिणाम से पहले काड॔ बन जाता है तो सभी को इस वर्ष कि छात्रवृत्ति मिल जाएगी! इसलिए मेरा आप लोगो से विनम्र निवेदन है कि आप इस सबंध मे प्रयास करे ! ---



श्रमिक (मजदुर) कार्ड के फायदे*

1. लड़के के जन्म पर 20 हजार रुपये, लड़की के जन्म पर 21 हजार रूपये मिलेगे (अधिकतम 2 बच्चों के जन्म पर) 
  2. श्रमिक कार्डधारी के बच्चो को पढ़ाई में मिलने वाली छात्रवर्ती
कक्षा 6 से 8 :- 8000 रुपये 
कक्षा 9 से 12 :- 9000 रुपये 
आईटीआई :- 9000 रुपये 
डिप्लोमा :-10000 रुपये
 बीए (BA) :-13000 रुपये
 एमए (MA) :-15000 रुपये की छात्रवर्ती पढ़ाई करने वाले छात्र (लड़के) को मिलेगी ।
 लड़को को मिलने वाली राशि से 1000 रुपये अधिक छात्रा (लड़की) को मिलेगी ।
 3. शुभशक्ति योजना- लड़की कि उम्र 18 वर्ष की होने पर तथा 8वी पास होने 55 हजार रूपये की सरकारी सहायता मिलेगी। (लड़की 8वीं पास हो, उम्र 18साल हो, श्रमिक कार्ड बने हुए 6 माह हो गए हो ) अधिकतम 2 लड़कियों को ही मिलेगी
 4. जमीन का पट्टा होने पर 1 लाख 50 हजार की सहायता
 5. दुर्घटना होने पर 30 हजार से 3 लाख तक की सरकारी सहायता!
 6, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये सहायता !
 7, दुर्घटना मृत्यु पर 5 लाख सरकारी सहायता

  *श्रमिक कार्ड बनवाने की उम्र अवधि* :-

 18 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र तक कोई भी पुरुष या महिला ये श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं ।
 *श्रमिक कार्ड बनवाने के लिये आवश्यक दस्तावेज*
  • आधार कार्ड,
  • राशन कार्ड,
  • बैंक पासबुक,
  • स्व घोषणा प्रमाण पत्र
  • 1 फ़ोटो*

 Kamlesh E-mitra service center Atal sewa center Chui Mahendra Nayak Chandni 
Mo. 7665611062 , 8769137070

No comments

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !