सामान्य विज्ञान की कुछ बाते (G.S.)
नमस्कार !
चलिऐ आज जानते है कुछ बातेँ सामान्य विज्ञान सेँ
* इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार नोल और रूस्का किया था ।
* के. वी. फ्रिश्क को मधुमक्खियोँ की भाषा की पहचान करने के लिए नोबल
पुरस्कार दिया गया था ।
* दियासलाई(माचिस) जलने पर सल्फर डाइऑक्साइड गैस निकलती हैँ।
* गर्भाशय मेँ शिशु के विकास की जानकारी हेतु अल्ट्रा साउन्ड का प्रयोग
किया जाता हैँ।
* रेफ्रीजेरेशन वह प्रकिया हैँ . जिसमेँ कीटाणुओँ की कार्यक्षमता रुक जाती हैँ।
* जहाजो, वायुयानोँ आदि को ढ़ूँढ़ने एवं मार्ग निर्दिश करने के लिए राडार
का उपयोग किया जाता हैँ।
* गाजर मेँ विटामिन ए सर्वाधिक पाया जाता हैँ।
* नीँबू व आँवला विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत हैँ।
* जन्म के बाद मानव के तंत्रिका ऊतक मेँ कोई कोशिका विभाजन नहीँ होता हैँ।
* मेघाच्छन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठण्डी होती हैँ, इसका कारण
विकिरण हैँ।
नियमित अपडेट के लिए हमारा पेज लाईक करे ।
रामस्वरूप दिवराया
चलिऐ आज जानते है कुछ बातेँ सामान्य विज्ञान सेँ
* इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार नोल और रूस्का किया था ।
* के. वी. फ्रिश्क को मधुमक्खियोँ की भाषा की पहचान करने के लिए नोबल
पुरस्कार दिया गया था ।
* दियासलाई(माचिस) जलने पर सल्फर डाइऑक्साइड गैस निकलती हैँ।
* गर्भाशय मेँ शिशु के विकास की जानकारी हेतु अल्ट्रा साउन्ड का प्रयोग
किया जाता हैँ।
* रेफ्रीजेरेशन वह प्रकिया हैँ . जिसमेँ कीटाणुओँ की कार्यक्षमता रुक जाती हैँ।
* जहाजो, वायुयानोँ आदि को ढ़ूँढ़ने एवं मार्ग निर्दिश करने के लिए राडार
का उपयोग किया जाता हैँ।
* गाजर मेँ विटामिन ए सर्वाधिक पाया जाता हैँ।
* नीँबू व आँवला विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत हैँ।
* जन्म के बाद मानव के तंत्रिका ऊतक मेँ कोई कोशिका विभाजन नहीँ होता हैँ।
* मेघाच्छन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठण्डी होती हैँ, इसका कारण
विकिरण हैँ।
नियमित अपडेट के लिए हमारा पेज लाईक करे ।
रामस्वरूप दिवराया
No comments
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !