खाँसी के इलाज की लोक कहावते
खाँसी, दमा, स्वास, सर्दी और बुखार आदि प्राय: हो जाने वाले रोग हैँ। http://www.rsdiwraya.blogspot.in/
काली खाँसी. दमा आदि के नुस्खो से युक्त कुछ लोकोक्तियाँ इस प्रकार हैँ-
इमली की पत्ती हरी, रत्ती हीँग मिलाय,
सेधा नमक मिलाय के, काढ़ा लेय बनाय ।
जब चौथाई जल रहे, गर्म-गर्म पी जाय,
यही विधि कुछ दिन पिये, सुखी खाँसी जाय ॥
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
काली मिर्च महीन पिसावे,
आक पुष्प और शहद मिलावै ।
चटनी भोजन पूर्व ही खाय,
सुखी खाँसी जट मिट जाए ॥
Not- किसी भी नुस्खे को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलहा जरूर लेँ।
https://www.facebook.com/699991806774491
बहुत बहुत खूब। बड़े ही रोचक अंदाज में इलाज बताया है। रोगी का आधा मर्ज तो सिर्फ पढ़कर ही दूर हो जाएगा।
ReplyDeleteधन्यवाद ।
ReplyDeleteबहुत बहुत खूब
ReplyDeleteFree ebook publisher india