Breaking News

Rajasthan(GK),10.Qu. in Hindi , Paper-2

Q.1. घेवर माता का मंदिर किसी झील की पाल पर हैँ ?
Ans. राजसमन्द झील
Q.2. राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौनसा हैँ?
Ans. कोटा(76.60%)
Q.3. भगत पथ के संस्थापक कौन थेँ?
Ans. गोविन्द-गिरी
Q.4.राजस्थान का वह दुर्ग जिसमेँ 7 मंजिला प्रकाश स्तम्भ हैँ?
Ans. जयगढ़ दुर्ग
Q.5.ऊँटो के लौकदेवता के रूप मेँ प्रसिध्द हैँ?
Ans. पाबू जी।
Q.6.फुलबावङी कहा पर स्थित हैँ?
Ans. छोटी खाटू(नागौर)
Q.7.मीँरा बाई का मँदिर का स्थित हैँ?
Ans. मेङता सिटी
Q.8. जस्ते की मूर्तियोँ का निर्माण मुख्यतः होता हैँ
Ans. जोधपुर मेँ।
Q.9. साँभर झील का निर्माता था-
Ans. वासुदेव चौहान
Q.10.खीँचीवाङा के नाम से प्रसिध्द क्षेत्र था-
Ans. गागरोन।Rajasthan(GK),10.Qu. in Hindi , Paper-1

No comments

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !