Breaking News

आपका आँगन गूँजेगा पक्षियो की चहचाहाट से

दोस्तो आज बात करते हमारे राजस्थान के परिन्दोँ की , राजस्थान एक ऐसा प्राँत जहाँ बहुत ही सुन्दर-सुन्दर पक्षी देखने को मिलते है।

राजस्थान के सभी पक्षीयो मेँ मोर सबसे सुन्दर पक्षी हैँ जिसे भारत का राष्ट्रिय पक्षी का दर्जा मिला हूँआ हैँ।
कहाँ गये प्रकृति के सफाईकर्मि गिद्द
तो दोस्तो मोर के अलावा कई ऐसे पक्षी है जो राजस्थान के पर्यटको के लिए आकर्षक का केँद्र रहा हैँ। अगर दोस्तो आपके घर आँगन मेँ यदि पक्षीयो की चँचाहाट गुँजे तो कितना अच्छा लगता हैँ।
मैँ चिन्ता किस बात की अब आपके घर आँगन और बगिचा मेँ भी पक्षीयो की सुरीली आवाज सुनाई देगी , इस के लिए आपको सिर्फ एक काम करना होगा, उनके लिए दाना पानी की व्यवस्था करनी होगी, इस के आप अपने आँगन मेँ ,छत पर या फिर पेङ पर रस्सी से को चौङा सा बर्तन रखकर उस मेँ पानी रोज सुबह डालते रहे और इस के साथ ही एक खुले स्थान पर दाना डाल दे तब देखना दो तीन दिन मेँ आपके आँगन मेँ पक्षीयोँ की ट्राँफिक बढने लगेगी और आपका मन खुशी से जुम उठेगा ।
दोस्तो हमारे धर्म के अनुसार परोपकार से बढकर कोई धर्म नहीँ हैँ।
अर्थात जो लौग दुसरो के दाने पानी की व्यवस्था करता हैँ ईश्वर उसकी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैँ।
दोस्तो कौन-कौन है जो पक्षीयो के दाना पानी की व्यवस्था करेगा ।
अपनी पोस्ट इस ब्लॉग लगाने के लिए इस पते भेजे।
rsdiwraya@gmail.com

3 comments:

  1. आशीष अवस्थी जी धन्यवाद तो आपका हैँ तो आप यहा पधारैँ।

    ReplyDelete

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !