Rajasthan(GK),10.Qu. in Hindi , Paper-1
Q.1. अहिच्छत्रपुर का वर्तमान नाम क्या है?
Ans.नागौर
Q.2.कपिल मुनि का मन्दिर कहाँ स्थित है?
Ans.कोलायत (बिकानेर)
Q.3.चुलगिरी जैन मन्दिर कहाँ स्थित है?
Ans.जयपुर
Q.4.ऐसा कोनसा वाद्य यंन्त्र है जिसका आकार चिलम् के समान है?
Ans. शहनाई।
Q.5.राजस्थान मेँ प्रचलित मृत्यू भोज को क्या कहते हैँ?
Ans. मोसर।
Q.6.दधिमत्ति माता का संबंध किस स्थान से है?
Ans.गोठ मांगलोद(नागौर)
Q.7.आधुनिक राजस्थान के निर्माता किसे माना जाता हैं?
Ans. मोहनलाल सुखाङियाट।
Q.8.राजस्थान दिवस कब मनाया जाता हैँ?
Ans. 30मार्च।
Q.9.राजस्थान मेँ अभ्रक की ईँटो का निर्माण कहाँ होता है?
Ans.भीलवाङा
Q.10.कृषि कार्य मेँ प्रयुक्त लौहे के औजार किस जिले के प्रसिध्द है?
Ans. नागौर
No comments
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !