Rochak jankari from newspeper रोचक जानकारी वेब एव समाचार पत्र
1.क्या आप जानते है छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.
2.अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा.
3.एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभव है.
4.जो लोग इस को पढ़ रहे है उन में से 75 % से ज्यादा लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश करेगे.
5.अगर आप जोर से छीके तो आप अपनी पसली तुडवा सकते हैं.
6.अगर आप छीकते वक्त अपनी आँखे जोर से खुली रखने की कोशिश करे तो आप की eyeball (डेला) तिडक सकता है.
7.सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.
8.पूरे जीवन काल के दौरान नीद में आप भिन्न-भिन्न तरह के 70 कीट और 10 मकडीयाँ खा जाते है.
9.आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है.
10.आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं.
11.ऊगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा जलदी बढ़ते हैं.
12.आप 300 हड़डियों के साथ जन्म लेते है., पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड़डियाँ जुड़ कर 206 रह जाती हैं.
13.एक औसतन ईन्सान दिन में 10 बार हसता है.
14.छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.
15.”Rhythm”(लय) vowel के बिना इंग्लिस का सबसे बड़ा शब्द है.
No comments
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !