Learnto runATMcard एटीएम कार्ड को चलाना सीखे
दोस्तों मुझे मालूम है ए टी एम को छोटा सा बच्चा भी चला लेता है, क्योंकि ये है ही इतना आसान।
लेकिन ये आसान उनके लिए है जो इसका कई बार उपयोग कर चुके है। जिन्होंने कभी इसका प्रयोग नहीं है उनके लिए इसे चलाना मुशकिल सा लगता है।
मुझे आज यू-ट्यूब पर घुमते हुए एक अच्छी विडियो देखने को मिली, जिसमे एटीएम को चलाना सिखाया गया है। मैंने इसे देखा और सोचा क्यों ना इसे अपने दोस्तों में शेयर किया जाएं ताकि वो भी इसे अच्छे से चलाना सीख जाएँ जिन्होंने कभी भी एटीएम का प्रयोग नहीं किया है। इस विडियो को पोस्ट करने का मेरा उद्देश्य एटीएम का उचित प्रयोग सिखाने का है। इस विडियो को देखकर आप एटीएम का प्रयोग करना सीखकर बैंक में लाइन में लगकर पैसे निकलवाने के झंझट से बचने के साथ अपना कीमती समय भी बचा सकोगे और फिर कभी एटीएम का प्रयोग करने के लिए आपको किसी कि सहायता नहीं लेनी पड़ेगी। आप एटीएम की 24 घंटे की सेवा का प्रयोग कर सकोगे।
Post Comment
No comments
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !