सर्दियों में त्वचा की देखभाल
सर्दियें में चेहरे व शरीर पर विटामिन-ई युक्त क्रीम का इस्तेमाल कीजिए।Rsdiwraya
त्वचा को मुलायम बनाने के लिए रात के वक्त एंटी रिंकल क्रीम लगाएं।
महीने में एक बार फेशियल करायें, सप्ताह में दो बार फेस मास्क लगाएं।
हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएशन कराएं, चेहरे की कंडीशनिंग कराना न भूलें। <>more<>
सर्दी का मौसम शुरू होते ही हमारी त्वचा का निखार कम होने लगता है। त्वचा रूखी, बेजान, निस्तेज और कांतिहीन होकर अपना लावण्य खो देती है। उसी का असर त्वचा पर प्री-मेच्योर एजिंग शुरू हो जाना। सर्द हवाओं का असर त्वचा पर रूखेपन के रूप में दिखाई देता है, लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा इसका असर त्वचा की पहली परत यानी एपिडर्मिस पर भी पडता है।
जब एपिडर्मिस में सिकुडन आती है तो हमारी कोशिकाओं में टूट-फूट होती और महीन लकीरों में उभर कर त्वचा पर दिखने लगती हैं। इन्हें हम फाइन लाइन कहते हैं, जो आगे चलकर रिंकल यानी झुर्रियों में बदल जाती हैं। इस वजह से मौसम और उम्र का असर सबसे पहले आपके चेहरे पर ही नजर आता है। अगर हम सर्दियों में त्वचा की देखभाल का पूरा ध्यान दें तो इस समस्या से निपटा जा सकता है और चमकती तेज लावण्ययुक्त त्वचा की मलिका बना जा सकता है।
No comments
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !