Breaking News

Net mobile whit computer:-"मोबाईल की मदद से कंप्यूटर पे नेट चलाएँ।"

मैँ रामस्वरुप दिवराया दोस्तोँ!हमलोगोँ मेँ से बहुत लोग इंटरनेट चलाने के लिए अभी भी मोडेम या फिर ब्रोडबैण्ड का सहारा लेते हैँ। पर इनसे नेट चलाना काफी महँगा होता है। एक तो इनके प्लान काफी महँगे होते हैँ और दूसरा कि मोडेम खरीदना भी एक समस्या है। ऐसे मेँ मोबाईल फोन आपके लिए मददगार साबित होगा। मोबाईल से अपने कंप्यूटर पे नेट चलाना काफी सस्ता और आसान है। इसमेँ इतनी स्पीड जरुर मिल जाती है कि आप अपनी जरुरतेँ आसानी से पूरी कर सकते। मोबाईल से कंप्यूटर पर नेट चलाने के लिए आपको जिन चीजोँ की जरुरत पड़ेगी वो है एक जीपीआरएस क्षमतायुक्त मोबाईल फोन एक उपयुक्त सेवा प्रदाता के सिम की जिस पर नेट कनेक्शन चालू हो और एक कनेक्टिविटी माध्यम की, जो आपके फोन को आपके कंप्यूटर से कनेक्ट करे जैसे डेटा केबल, ब्लूटुथ, इंफ्रारेड इत्यादि। आप अपनी जरुरत अनुसार कोई भी एक चुन लेँ पर आपको इनसब की तुलना मेँ डेटा केबल मेँ ज्यादा स्पीड मिलेगी।अब आपको अपने पीसी मेँ एक सोफ्टवेयर इँस्टॉल करना है जो आपके फोन को सिन्क्रॉनाईज कर दे। मतलब आपके फोन और आपके पीसी के बीच डेटा का आदान-प्रदान करे। यह उक्त मोबाईल का पीसी सूट सोफ्टवेयर कहलाता है। यह विभिन्न कँपनियोँ के फोन के लिए अलग अलग नामोँ से उपलब्ध है जैसे नोकिया के लिए नोकिया पीसी सूट, ओवीआई सूट, नोकिया सूट! सैमसँग के फोन्स के लिए सैमसँग कीज, सैमसँग पीसी स्टूडियो इत्यादि।ये आपके फोन्स के साथ आई सीडी मेँ मिल जाएगा या आप नोकिया के लिए Clik here करके एवं सैमसँग के लिए CILK HEREकरके डाउनलोड करके अपने पीसी मेँ इँस्टाल करेँ। अब दिशा निर्देशोँ का पालन करेँ और अपने फोन को कंप्यूटर से कोई भी एक माध्यम से जोड़ेँ और कनेक्ट टू द इंटरनेट ऑप्शन पर क्लीक करेँ। थोड़ी देर वेट करेँ अब आपके कंप्यूटर के टास्कबार मेँ कनेक्शन का संकेत मिल जाएगा और कनेक्शन स्पीड भी मिल जाएगा! यह अलग-अलग ऑपरेटिँग सिस्टम पर अलग अलग तरीकोँ से दिखाता है। अब आपका कंप्यूटर तैयार है नेट चलाने के लिए!बस अपना ब्राउजर खोलेँ और अपना मनपसँद साईट की सैर करेँ। ये सब करने से पहले सेवा प्रदाता से संपर्क कर अपने सिम पर मासिक नेट पैक जो लगभग सभी सिम पर 100 रुपये प्रति माह पर उपलब्ध होते हैँ डलवा लेँ वरना आपका बिल ज्यादा कटेगा।

No comments

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !