Breaking News

अपनी फोटो को ज्यादा बेहतर बनाए

आप अपनी फोटो पर फ्रेम लगाना चाहते हो या कोई अच्छा बैकग्राउंड लगाना चाहते हो। लेकिन फ्रेम या बैकग्राउंड कही नहीं मिला! चलो कोई बात नहीं आज मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताता हूँ! जहाँ आप अपनी फोटो के साथ बहुत कुछ कर सकते हो। वो भी बिल्कुल फ्री में तो उस साईट पर जाने के लिए "यहाँ क्लिक करे" www.photofunia.com वहां जाकर आपको कुछ इस तरह का वेब पेज दिखेगा जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है। ये स्टाइल है आपको इनमें से कोई एक स्टाइल अपनी फोटो के लिए चुनना है। आपको जो स्टाइल पसंद आए उसी फोटो पे क्लिक करें। उसके बाद दूसरा पेज खुलेगा। उस पेज Choose File लिखा हुआ एक बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे। Browse पे क्लिक करें और अपने कंप्यूटर में से अपनी फोटो चुने और Open पे क्लिक कर दे आपकी फोटो अपलोड हो जाएगी। Go बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे। कुछ देर इन्तजार करे। आपकी फोटो तैयार हो जायेगी। Save बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे। आपके कंप्यूटर में फोटो कहां सेव करनी है। ये चुनकर फोटो को सेव कर ले।

No comments

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !