Breaking News

सबसे खूबसूरत है ये मेरा आशियाना ...................................................... घर में बेकार पडी बॉटल्स को मनपसंद डिजाइन में ब्राइट कलर्स से पेंट करें, फिर इनके अन्दर प्लेन व्हाइट या मनपसंद कलर की कैंडल्स जलाएं और घरके एक कॉर्नर पर सजा दें। डिमर्स का प्रयोग भी किया जा सकता है। यह आपको एक ही लाइटिंग अरेंजमेंट में अलग-अलग इफेक्ट व मूड का मजा दे सकते हैं। कमरे में भीनी-भीनी खुशबू के लिए गुलाब, लिली और टयूलिप फ्लोवर्स के बंच सजाकार रखें। डायनिंग टेबल पर डेकोरेटिव कैंडल्स, फे्रश फ्लोवर्स आदि का प्रयोग भी किया जा सकता है। आप टेबल डेकोर से भी लुक बदल सकते हैं। फॉर्मल लुक के लिए लिनेन के एम्ब्रॉयडर्ड टेबल क्लॉथ का प्रयोग किया जा सकता है। अगर दीवारों पर सॉफ्ट कलर का पेंट है, तो एक्सेसरीज ब्राइट कलर की रखें और अगर दीवारों का कलर हाईलाइट करना हो, तो एक्सेसरीज सॉफ्ट रखें। इससे घर को बैलेंस्ड लुक मिलता है। खास मौकों के लिए डेकोरेटिव लाइटिंग का प्रयोग करें। इसके लिए वॉल लाइट्स या टेबल लैंप का प्रयोग किया जा सकता है। बच्चों के कमरे को डेकोरेट करने के लिए भी आपको थोडा क्रिएटिव होना पडेगा। बच्चो बहुत इमैजिनेटिव होते हैं, इसलिए उनके कमरे को उनकी पसंद के अनुसार डेकोरेट करें। कुछ अलग करने के लिए दो या ज्यादा तरह की लाइट्स का प्रयोग करें। ऎसा करते समय कलर कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखें, ताकि लाइट का खूबसूरत इफेक्ट देखने को मिले। बच्चो के कमरे की एक दीवार पर उसकी बहुत सारी तस्वीरें फे्रम करके लगाएं।

www.rsk03jan.blogspots.com

No comments

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने विचार दे और इस ब्लॉग से जुड़े और अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताये !